RSCIT कोर्स राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है और 25 अप्रैल 2008 में IT Education लेवल बढ़ाने के लिए इसकी शुरुवात की गई। इसमें हर वर्ष इस परीक्षा का प्रमाण पत्र लेने लिए हज़ारों लोग इस परीक्षा में शामिल होते है।जिसमे एक ऑनलाइन Offline टेस्ट लिया जाता।और इस कोर्स के माध्यम से करीब 10 लाख छात्रों को प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। यह एक Diploma Course पर आधारित परीक्षा है।यह कोर्स आने वाली सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए बहुत ज़रुरी हो गया है और इस कोर्स में Microsoft Office से जुड़ी सभी जानकारियाँ आपको मिलेगी जैसे की Ms-word, Ms-excel, Ms-PowerPoint आदि।